Apple Vision Pro : एप्पल ने अपने WWDC23 एक नया प्रोडक्ट लांच कर दिया है जिसका नाम Apple Vision Pro है जो कि एक VR/AR का कांबिनेशन है आपने इसके बारे में कहीं ना कहीं तो अब तक सुन ही लिया होगा आपको बता दें एप्पल के एस विजन प्रो डिवाइस के कई खास फीचर है जो आपको हैरान कर देंगे साथ ही में इसकी कीमत भी आपको हैरान कर देने वाली है।

एप्पल विजन प्रो
एप्पल के अभी हाल ही में हुए WWDC23 मेपल के द्वारा कई नए सॉफ्टवेयर लांच किए गए और इस बार के WWDC इवेंट में एप्पल ने एक और नया प्रोडक्ट लांच कर दिया है जिसका नाम एप्पल विजंसप्रो है एक VR/AR का कंबीनेशन है जिसको आप अपने आंखों के सामने लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं आपको बता दें एप्पल के द्वारा लांच किए जा रहे इस प्रोडक्ट के कई खास फीचर्स भी हैं आपकी जानकारी के लिए हम राजेश को आप अपने सिर पर लगाकर इसे एक स्मार्टफोन की तरह उपयोग कर सकते हैं।
इसके सभी फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं। इसको जब चाहे तब एक स्मार्टफोन की तरह और जब चाहे तब एक टीवी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक चलता फिरता मूवी थिएटर है क्योंकि इस पर आप एक बड़ी स्क्रीन का आनंद ले सकते हैं इस डिवाइस के सभी फीचर्स के बारे में एप्पल ने अपने WWDC23 Event विस्तार पूर्वक बताया है फिलहाल अभी यह प्रोडक्ट मार्केट में नहीं आया है और इस प्रोडक्ट की कीमत के बारे में बात की जाए तो Apple Vision Pro की कीमत 2 लाख 40 हजार के करीब है।
एप्पल विजन प्रो फीचर्स
एप्पल विजन प्रो के खास फीचर्स की जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है-
- एप्पल विजन प्रो में 5 सेंसर लगे हुए हैं।
- एप्पल विजन प्रो में कुल 12 कैमरे हैं।
- एप्पल विजन प्रो में दो 4k डिस्प्ले लगी हुई है।
- एप्पल के विजन प्रो में दो पावरफुल M2, R1 चिप लगी हुई है।
- इसे केवल आंखों और हाथों से कंट्रोल किया जा सकता है।