केटीएम की बाइक आज के युवाओं की पहली पसंद होती है क्योंकि इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स होते हैं जो कि नए जमाने के युवाओं का दिल भर लेते हैं साथ ही में इसका कलर और लुक इस बाइक को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है जिस वजह से आज हर युवा इसे खरीदना चाहता है लेकिन समस्या यह सामने आती है कि यह बाइक 3 लाख रपए से नीचे नहीं मिलती लेकिन आप हर युवा इस बाइक को खरीद सकेगा इस केटीएम बाइक के फीचर्स काफी खास है आप फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे।

KTM 390 Adventure x
देखिए केटीएम की बाइक हमेशा अपने जोरदार लुक और अट्रैक्टिव फीचर्स के बारे में जानी जाती है नए युवा इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद करते हैं साथ ही में यह बाइक जिस रेट पर आती है उस रेट पर इतनी अच्छी बाइक किसी और कंपनी का बना पाना असंभव है और इसका मुकाबला और अन्य बाइक बनाने वाली कंपनियां नहीं कर सकती आज हम केटीएम कि जिस भाई के बारे में बात करने जा रहे हैं।
उसका नाम KTM 390 X इस बाइक की कीमत 2 लाख 80 हजार रूपये है जोकि केटीएम 390 से 1 लाख रूपये कम है अब आप सोच रहे होंगे कि कीमत इतनी कम है तो इसके फीचर्स भी कम होंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें इन दोनों बाइक के फीचर्स एक ही है बस केटीएम 390 में आपको आगे के सस्पेंशन को एडजस्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है जो कि केटीएम 390 एडवेंचर एक्स में नहीं मिलता लेकिन यह फीचर्स उतना काम का नहीं है और ना ही ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
KTM 390 Adventure X के फिचर्स है काफी खास
केटीएम 390 एडवेंचर एक्स यदि आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके फीचर्स के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए केटीएम 390 एडवेंचर से सीधे 1 लाख की कम कीमत में आने वाली इस बाइक के सभी फीचर्स देखें विस्तार पूर्वक बताएं गए हैं।
- केटीएम 390 एडवेंचर एक्स में 373cc का इंजन मिलता है।
- केटीएम 390 एडवेंचर एक्स में 28kmpl का जोरदार माइलेज देखने को मिलता है।
- केटीएम की इस बाइक में 6 स्पीड गियर्स मिलते है।
- केटीएम 390 एडवेंचर एक्स में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।