UPSSSC ASO Bharti Big Update : यूपीएसएससीसी के पास है सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के 2000 से ऊपर पद

UPSSSC ASO Bharti Big Update 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास 2 हजार से अधिक सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के पद रिक्त हैं रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है यूपी ट्रिपल एससी के पास जो पत्र लिखता है वह किन किन विभागों के लिए रिक्त है इसकी जानकारी नीचे बताई गई है और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कब तक इन पदों पर भर्ती कराई जाएगी इसके बारे में भी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है यदि आप UPSSSC ASO के लिए तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

UPSSSC ASO Bharti Big Update
UPSSSC ASO Bharti Big Update

UPSSSC ASO

उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के पास है 2000 से ऊपर सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के पद जिसकी सूचना आरटीआई से प्राप्त हुईं है। ये पद चयन वर्ष 2019- 2020-2021-2022 के है। वर्ष 2019 की भर्ती में चयन वर्ष 2016-2017-2018 जिसका रिजल्ट जुलाई के पकवाडे में देखने को मिलेगा l प्राप्त जानकारी से पता चला हैं।

आयोग के पास कुछ पदों पे अधियाचन वर्ष 2020 में ही आ गए थे परंतु आयोग ने भर्ती नहीं निकली है। यह भर्ती काफी समय से ना आने के कारण कई छात्र अवसाद में है और ओवरएज हो रहे है। कयास यह भी लगाए जा रहे है की पेट 2022 से ये भर्ती अगस्त/सितंबर तक देखने को मिल सकती है। बता दे की सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के पद की योग्यता स्नातकोत्तर व ओ लेवल समकक्ष है।

UPSSSC ASO Bharti Big Update

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सहायक संख्यिकी अधिकारी के कुल 2000 पद किन किन विभागों में रिक्त है इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

अर्थ संख्या – 379

बाल पुष्टाहार विभाग – 222

वन संरक्षण विभाग – 45

कृषि विभाग – 68

पंचायती राज – 18

Disclaimer: All the information is taken from the internet; we are not responsible for this. Some information may be wrong; if anybody has any problems, please contact us and we will edit them.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now